रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन रांची का रविवार को तीसरा द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। यह अधिवेशन साधन सिन्हा, केडी राय व्यथित, जीएन शर्मा, सुशील कुमार और जेठू बड़ाइक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अधिवेशन में 23 सदस्यीय जिला कमेटी का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें अध्यक्ष केडी राय व्यथित, उपाध्यक्ष त्रिवेणी ठाकुर, रमेश प्रसाद सिंह, जेठू बड़ाइक, सुशील कुमार, जीएन शर्मा व जय नारायण प्रसाद चुने गए। सचिव मो. शमीम अख्तर, सहायक सचिव हसीना तिग्गा, देवचरण साहू, रफी अहमद, नीलू पासवान व जय प्रकाश प्रसाद, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ साहू, सहायक कोषाध्यक्ष एन खाका और संगठन सचिव रामचंद्र प्रसाद व आरबी बैठा बनाए गए। इससे पहले सचिव ने सभा में दो साल की अवधि पर आधारित गतिविधियों आदि पर अपना प्रतिवेदन प्रस्...