पटना, अप्रैल 20 -- जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क में रह रही सीवान की छात्रा नेहा कुमारी (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किराए के मकान में रहकर वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी रही थी। हालांकि, घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके का मुआयना किया। थानेदार ऋतुराज कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सीवान के सरिया गांव निवासी नेहा कुमारी छह महीने से पोस्टल पार्क रोड नंबर-3 में राम बाबू के मकान में किराए पर रह रही थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रविवार की सुबह छात्रा के कमरे का दरवाजा काफी देर तक ...