पटना, दिसम्बर 26 -- पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर की तरफ श्रवण कुमार पुरस्कार इस वर्ष सात लोगों को दिया जाएगा। श्री महावीर स्थान न्यास समिति के पूर्व सचिव आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि (29 दिसंबर) पर ज्ञान भवन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। प्रथम पुरस्कार पोस्टल पार्क के शंभू चौधरी को दिया जा रहा है। द्वितीय पुरस्कार कृष्णानगर के रवि संगम और तृतीय पुरस्कार रूकनपुरा स्थित आदर्श विहार कोलनी के प्रिय रंजन सैतव को देने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा चार लोगों को समर्पण पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया गया है। इनमें परसा बाजार के मोकिमपुर के अजय कुमार मुखर्जी, रामनगरी की पिंकी प्रियदर्शिनी सिंह, कंकड़बाग पुरानी बाइपास रोड स्थित वासुदेव इनक्लेव के तरूण कुमार शामिल हैं। श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 29 नवंबर तक आवेद...