कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भूगोल विभाग की ओर से प्रकृति बचाओ-पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने रचनात्मक पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया। स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य और पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ जैसे स्लोगन ने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में स्कूल की उप निदेशक डॉ. अंजु दीक्षित ने कहा कि युवा पीढ़ी ही वास्तविक परिवर्तन की वाहक है और इस प्रकार की गतिविधियां उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करती हैं। संयोजन विभाग समन्वयक डॉ. दुर्गेश सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...