हाथरस, अगस्त 14 -- - आरपीएम डिग्री कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत हुआ प्रतियोगिता का आयोजन हाथरस। आरपीएम डिग्री कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर, स्लोग, भाषण व नुक्कड़ नाटक प्रतियों से लोगों को नशा से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई। बुधवार को आरपीएम डिग्री कॉलेज मेूं छात्राओं ने नशा मुक्ति शपथ ग्रहण की मानव श्रृंखला का निर्माण किया। यहां पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया। कॉलेज के प्रबंधक उमाशंकर शर्मा ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि हर दिन लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक लोग नशे के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। क्योंकि नशा नाश की जड़ है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए हर दृष्टि से नशा छोड़ना व्यक्तिगत और सामाजिक भलाई के लिए जरूरी है। सभी...