बदायूं, जून 1 -- एसडीबी पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस को कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं पोस्टर बनाकर मनाया गया। पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को स्वच्छ, निर्मल ,शुद्ध, जीवन रक्षक एवं हरा भरा रखने के लिए संदेश दिया गया। निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या मीनू बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को सुंदर व आकर्षक पोस्टर बनाकर उनके माध्यम से सभी लोगों में जागरूकता लाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर शारदा बवेजा, माही, अंशुमन, दीक्षा, नूरे सबा, साक्षी, नूरे इलाही, खुशी पाल, दिव्यांशी चौहान, अनुज यादव एवं रचित सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...