मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने कहा कि स्तनपान न केवल बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि मां के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अति महत्वपूर्ण है। गृह विज्ञान की अध्यक्ष डॉ. सरिता कुमारी ने आज के समय में कामकाजी महिलाओं को स्तनपान कराने में आनेवाली समस्याओं को दूर करने के बारे में बताया। मंच संचालन डॉ. श्वेता सिंह ने किया। इस मौके पर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश रंजन, गृह विज्ञान की डॉ. सुजाता कुमारी, जंतु विज्ञान की डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. पल्लवी कुमारी, डॉ. रचना कुमारी एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। गृह विज्ञ...