बलरामपुर, अप्रैल 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा अंतर विद्यालय पोस्टर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा एक अंतर विद्यालय पोस्टर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा बच्चों और युवाओं को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से पृथ्वी के प्रति अपने दायित्व को समझाना था। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 जूनियर सेक्शन एवं कक्षा 9 से 12 सीनियर सेक्शन दो चरणों में विभाजित किया गया था। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, हरियाली बढ़ाने, प्लास्टिक मुक्त समाज आदि विषयों को प्र...