लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पहलगाम आतंकी घटना के बाद भाजपा और सपा के बीच चल रहे पोस्टर वॉर में अब कांग्रेस भी शामिल हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने 'फर्क साफ है' कि टैगलाइन से पोस्टर लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आपने देश से पहले चुनाव को चुना और राहुल गांधी ने देश को चुना। इससे पहले शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमित त्रिपाठी ने पोस्टर जारी करके अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। पोस्टर में आरोप लगाए गए थे कि पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर अखिलेश नहीं गए जबकि मुख्तार अंसारी की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की थीं। पोस्टर में सवाल था कि हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? भाजपा के इस पोस्टर के जवाब में सपा ...