लखीसराय, अगस्त 21 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। प्रशासनिक अफसरों के आदेश पर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल के समीप लगे कांग्रेस के बड़े नेताओं का पोस्टर फाड़े जाने से नाराजा महागठबंधन के लोगों बुधवार को हंगामा काटा। आरोप लगाया कि सत्ता के मद में चूर प्रशासनिक अफसरों ने इंडिया गठबंधन के नेताओं का पोस्टर जानबूझ कर फड़वा दिया। वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं के लगे पोस्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। राजद एमएलसी ने प्रशासनिक अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया। बुधवार को लखीसराय के विद्यापीठ चौक पर दिन भर विपक्ष के नेता सत्तापक्ष का विरोध करते रहे। कार्यक्रम स्थल पर लगभग तीन घंटे तक हंगामा होता रहा। बताते चलें कि बुधवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं मंत्री पथ निर्माण विभाग नितिन नवीन के द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम निर्धारित था। इसी प्रकार...