देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के 65 वें प्रांतीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि वे 13,14 ,15 व 16 नवंबर को बलिया के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले अधिवेशन में उत्साह के साथ भागीदारी करें। पोस्टर विमोचन के अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य एक ऐसी राष्ट्रवादी छात्र शक्ति का निर्माण करना है जो राष्ट्र प्रथम की भावना से समाज के हर क्षेत्र में कार्य करने के लिए आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की यह स्पष्ट मान्यता है की विद्यार्थी कल नहीं आज का नागरिक है। ए...