गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के टीला शहबाजपुर गांव में सोमवार सुबह मंदिर से घर लौट रहे युवक ने घर के बाहर पोस्टर लगाने से मना कर दिया। आरोप है कि पोस्टर लगाने वाले युवक ने कॉल कर अपने साथियों को बुला लिया। एक कार में आए पांच युवकों ने उनके साथ मारपीट की। लोगों को एकत्र होता देख हमलावर मौके से फरार हो गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। टीला शहबाजपुर निवासी नितिन शर्मा सोमवार सुबह शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर घर की ओर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ युवक घर के सामने जन्नत क्लीनिक का पोस्टर लगा रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो पोस्टर लगाने वाले युवकों ने अपने साथियों को कॉल कर मौके पर बुला लिया। आरोप है कि कार में आए पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट की। लोगों को एकत्र होता देख हमलावर भाग गये। उन्...