गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर। धर्मशाला से लेकर आर्यनगर होते हुए पांडेयहाता तक प्रस्तावित विरासत गलियारा से प्रभावित पांडेयहाता के व्यापारियों ने नया संगठन खड़ा कर दिया है। पांडेयहाता पीड़ित व्यापारी मंच के तत्वावधान में गुरुवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी व्यापारी विरासत गलियारा के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग को लेकर दुकान के सामने पोस्टर और बैनर लगाएंगे। व्यापारी अनुराग गुप्ता ने कहा कि व्यापारी अपना दर्द नियमित रूप से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखेंगे। बैठक में अरविंद सिंह (वीरु), विकास अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनीष पटवा, बबलू यादव, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...