मुरादाबाद, मार्च 1 -- एमआईटी संस्थान के कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट्स सोसाइटी द्वारा शनिवार को डिजिटल महाकुंभ 2025 प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पोस्टर मेकिंग, सेलिब्रेशन ब्लॉग और हिंदी, अंग्रेजी कविता की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सेलिब्रेशन ब्लॉग प्रतियोगिता में गौरवी भारद्वाज प्रथम प्रथम और काव्या खत्री को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में यश कुमार गुप्ता प्रथम और हन्नान अख्तर को सांत्वना पुरस्कार दिया। हिन्दी कविता प्रतियोगिता में केशव को प्रथम स्थान और दिव्यांशी सैनी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता में अनन्या अग्रवाल प्रथम रहीं और काजल को सांत्वना पुरस्कार दिया। कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन प्रो. मनीष गुप्ता ने विजेता छात्रों की सराहना की। प्रति...