मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरनगर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में मंगलवार को जल ही जीवन है, प्लास्टिक हटाओ दुनिया बचाओ एवं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कक्षा 3 से 11 तक के सभी बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंगों द्वारा पोस्टर पर अपनी मन की भावनाओं को उकेरा। प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप में (कक्षा 3 से 5) अनवी, मानविका धीमान, आरव, सूरज, देव कुमार, मनष्वी कादियान, अनन्या, परी शर्मा, इशिका, आरव गुप्ता, अक्षित, अर्जुन चौधरी, देवांश राठी, आरव कुमार, आरुष राठी, अनमोल, छवि सैनी, गौरी, अक्षित राठी, आदित्य गुप्ता, आर्यन सैनी ने प्रथम, आकृति, दृष्टि राठी, मनीषा, मानसी, से विराट, काव्या पाल, जयश्री, रिया, कृतिका यादव, रिचा, अवधी, जीविका, नेवी, तनवी, आरव कुमार, मानव क...