रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के विद्यार्थियों ने बुधवार को विद्यालय सभागार में अपनी कला के माध्यम से रंगों की दुनिया को साकार किया। सभागार में ललित कला विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गान के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं ,आठवीं और नवीं के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक सोच को कागज के पन्नों पर उतारा। ललित कला की इस प्रतियोगिता में अपनी त्वरित सोच और रचनात्मकता का सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके निर्णायकों को चकित और प्रभावित कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य हरजाप सिंह ने विद्यालय में सभी विषयों को समग्र रूप से आपस में जोड़कर शिक्षा देने में ललित...