पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पूरनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अमरीश चंद्र प्रथम रहे। दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के बाद प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों ने अमरीश चंद्र ने प्रथम, अंकित सिंह ने द्वितीय तथा प्रिंस मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संजय मिश्रा एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं नवजोत कौर, साक्षी यादव, जागृति सिंह, खुशी कुमार और शिव वर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। संचालन इंदु दीक्षित, बलराम वर्मा, राजीव मोहन अग्रवाल एवं अशोक वर्मा ने किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने रा...