आगरा, जुलाई 17 -- नोएडा स्थित भारतीय मानक ब्यूरो ने मोहन नगर स्थित सनफ्लावर गर्ल्स इंटर कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय यादव ने किया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय एक सतत विश्व को बढ़ावा देना था। 62 क्लब मेंबर्स ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और विषय पर आधारित अपनी क्रिएटविटी के द्वारा दिखाने एवं समझाने का प्रयास किया। सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मेंटर मनोज यादव ने प्रतियोगिता को संपन्न कराया। कॉलेज प्रवक्ता वंदना तिवारी, रवेंद्र सिंह यादव, मधु यादव, चेतना यादव, हेमंत कुमार, डॉ. संध्या यादव, सुमन, दिव्या भारद्वाज, नीतू शर्मा, श्वेता जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...