आजमगढ़, अप्रैल 25 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज के एसकेडी इंटर कॉलेज धनहुआ में तंबाकू निषेध अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए तंबाकू से आजीवन दूर रहने की शपथ ली गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर के डा. संतोष कुमार सिंह द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने बच्चों और उपस्थित लोगों को आजीवन तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की अंशिका को प्रथम, दिव्यांशु को द्वितीय तथा हिमांशु को तृ...