पटना, फरवरी 15 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। शनिवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव का पोस्टर लगाया गया है, जिसमें वे घोड़े पर सवार हैं। दरअसल वे पोस्टर में ही अपने पिता लालू प्रसाद से आगे निकलना चाह रहे हैं। लालू प्रसाद भैंस की सवारी किया करते थे तो तेजस्वी को घोड़ा पर दिखाया जा रहा है। राजद कार्यकर्ता अपने नेता की चापलूसी कर रहे हैं। हर कार्यकर्ता लालू परिवार के किसी न किसी व्यक्ति को पकड़े हुए है।‌ कोई लालू प्रसाद की सेवा कर रहा है तो कोई तेजस्वी की चापलूसी में बैनर-पोस्टर लगा रहा है। कोई तेज प्रताप को साष्टांग दंडवत कर रहा है। राबड़ी देवी से लेकर मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की चापलूसी करने वालों के अलग-अलग गुट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...