लखीमपुरखीरी, जून 23 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में निबंध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा एवं प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज नें पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सिमरन शर्मा प्रथम, विजित कुमार द्वितीय, नीरज वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में स्तुति ने पहला, सोनी श्रीवास्तव ने दूसरा और कारण, साक्षी वर्मा को क्रमशः तीसरा स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में अभय प्रताप सिंह ने प्रथम, दिया वर्मा को द्वितीय और भागीरथी को तृतीय स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता में सिमरन को प्रथम, अंशिका सोनी को द्वितीय और अनामिका को तृतीय स्थान मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में अनामिका अवस्थी पहले, राधा सिंह दूसरे और प्रिंस गिरी तीसरे स्थान पर रह...