रिषिकेष, अगस्त 30 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। परिषद की संयोजक डॉ. शालिनी रावत ने कहा कि बीते दिनों परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सेमवाल, वैभवी, मोनिका, भाषण में सुहानी, वैभवी, अनुराधा, निबंध में मोनिका, मोनिका सिलस्वाल, पूजा भट्ट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर प्रो. एसपी सती, प्रो...