चंदौली, सितम्बर 28 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में शनिवार को मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ. श्रद्धा मिश्रा की देखरेख में पोस्टर, स्लोगन लेखन, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसका विषय महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक असमानता रहा। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिखा कुमारी प्रथम स्थान, सोनाली यादव द्वितीय एवं तनु कुमारी केशरी तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन लेखन में दीपा कुमारी को पहना स्थान मिला। वहीं शिखा कुमारी द्वितीय और शिवानी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह वाद-विवाद प्रतियोगिता में रिया सिंह प्रथम, खुशी द्वितीय एवं सोनाली यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्राचार्य प्रो. सुनील...