बलरामपुर, सितम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय आदर्श नगर क्षेत्र में शनिवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कविता, स्लोगन, पोस्टर एवं भाषण में छात्रों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सलमा खान की अध्यक्षता में शनिवार गतिविधि आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने शामिल होकर अपनी नन्हीं प्रतिभा के माध्यम से विभिन्न क्राफ्ट बनाया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल, द्वितीय मानसी व तृतीय मरियम को मिला। कविता प्रतियोगिता में आवेश प्रथम, अंशु मौर्य द्वितीय व पिंकी वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। क्राफ्ट प्रतियोगिता में रिफा खान प्रथम, अंशु मौर्य द्वितीय एवं तेजस्विनी कनौजिया को तीसरा स्थान मिला। वहीं भाषण प्रतियोगिता में आरती प्रथम, शबरीन द्वितीय तथा आशना तीसरे स्थान...