जौनपुर, अगस्त 4 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में सोमवार को बीकॉम ऑनर्स एवं एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अंतराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस मनाया गया। इस दौरान रंगोली, पोस्टर, विज्ञापन, क्विज, वाद विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुईं। इस अवसर पर विभाग के आचार्य एवं भारतीय वाणिज्य संगठन के पूर्व अधिशासी उपाध्यक्ष डॉ. मानस पांडेय ने कहा कि वाणिज्य दिवस व्यापार नवाचार रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था एवं रोजमर्रा के जीवन पर वाणिज्य के प्रभाव को स्वीकार करने का दिन है। डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने वैश्विक स्तर पर भारत के योगदान को रेखांकित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी यादव ने प्रथम, अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम पुरस्कार रूपाली एवं उ...