काशीपुर, फरवरी 15 -- काशीपुर संवाददाता। राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग में 10 फरवरी से चल रहीं विभागीय परिषद की प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में एमए द्वितीय सेमेस्टर की करूणा जोशी, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर की अनीता कौर और तृतीय स्थान पर बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विनायक जोशी ने बाजी मारी है। सांत्वना पुरस्कार बीए द्वितीय सेमेस्टर की तान्या को मिला। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए चतुर्थ सेमेस्टर के अनिरुद्ध जोशी, द्वितीय स्थान पर अनीता कौर, तृतीय स्थान पर बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विनायक जोशी रहे। सांत्वना पुरस्कार अरुणा जोशी रही। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम विनायक जोशी, बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए द्वितीय सेमेस्टर ...