कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में सोमवार को हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने विद्यालय को स्वच्छ, सुंदर रखने एवं विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका शालिनी सिंह ने बच्चों को हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के बारे बताया कि विद्यालय सिर्फ पढ़ाई की जगह नहीं बल्कि हमारी पहचान, हमारी उपलब्धियों और हमारे संस्कारों का प्रतीक होने के साथ शिक्षा का मंदिर है। यह हमें ज्ञान, अनुशासन और जीवन जीने की सही दिशा दिखाता है। विद्यालय की उपलब्धियां और उसकी प्रतिष्ठा से हम सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक गौरवान्वित होते हैं। इसलिए विद्यालय का सम्मान करना, उसकी गरिमा बनाए रखना, विद्यालय प्रांगण को स्वच...