श्रीनगर, अप्रैल 28 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने एवं मतदाता जागरूकता के तहत भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीएस लिंगवाल ने कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार है। कहा कि यह हमारा कर्तव्य भी है कि हम राष्ट्र के निर्माण के लिए चुनाव प्रक्रिया में अपना वोट अनिवार्य रूप से दें। डॉ. एसके भारद्वाज ने कहा कि हमारे चारों ओर व्याप्त विभिन्न समस्याओं के लिए हमारी वोट के प्रति उदासीनता प्रमुख कारक है, लेकिन हमें ध्यान रखना है कि हमने अपना मत अपने विवेक के आधार पर देना है न कि किसी के बहकावे में आकर। डॉ एनपी उनियाल ने कहा कि एक ओर...