मैनपुरी, अप्रैल 25 -- विश्व मलेरिया दिवस पर संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने मलेरिया रोकथाम से संबंधित पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया। निदेशक डा. जेपी यादव ने बताया कि मलेरिया मच्छर जनित रोग है। यह अभी कई देशों में गंभीर स्वास्थ्य समस्या बना हुआ है। मलेरिया से बचाव के लिए घर की सफाई रखे। कूड़ेदान को ढक कर रखें। गर्मी में नमी या सीलन न होने दें। रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इस मौके पर प्रबंधक सरिता सिंह, प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह, सोहित कुमार, अखिलेश, प्रभात कुमार, विजय राठौर, धर्मवीर सिंह, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र यादव, बबीता गुप्ता, रीता यादव, आश्मा, सीता शर्मा, स्तुति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...