मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- कुंदनपुर स्थित नेहरू पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ओजोन दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुंदर लाल इंटर कॉलेज प्रदीप पाठक ने किया। इस मौके पर प्रबंधक देवराज सिंह चौहान ने कहा कि पृथ्वी पर हो रहे जलवायु परिवर्तन व बढ़ती गर्मी से बचने के लिए ओजोन परत की सुरक्षा आवश्यक है। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने ओजोन परत के पोस्टर व भाषण आदि दिए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सक्सेना ने किया। प्रधानाचार्य विपिन सिंह, पूजा चौहान, प्रियंका शर्मा, किरण कश्यप व आकांक्षा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...