पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल में पोस्टर मेकिंग और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों का चित्र बनाकर उनके बलिदान और देशप्रेम को दर्शाया। कक्षा चार के बच्चों ने विजयदशमी पर सुंदर पोस्टर बनाकर अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश दिया और कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर आकर्षक पोस्टर बनाकर साफ-सफाई का महत्व बताया।प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की। इस प्रतियोगिता ने बच्चों में कला, रचनात्मकता और सामाजिक संदेश देने की क्षमता को विकसित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...