भदोही, दिसम्बर 12 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है। क्षेत्र के प्रमुख बाजार एवं चौराहे पर विद्युत पोल से लेकर भावनों पर भावी प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के लुभावने नारे और वादे के साथ माननीय बनने के लिए लाइन में लगे लोग पोस्टर होडिंग और बैनर लगना शुरू कर दिए हैं। पोस्टर के माध्यम से भावी प्रत्याशी नव वर्ष एवं गणतंत्र दिवस की बधाई भी देने लगे हैं। हर लोग अपने को अच्छी छवि वाला कर्मठ इमानदार विकास पुरुष प्रत्याशी बताते हुए पोस्टर बैनर होडिंग लगा रहे हैं। जिधर देखिए उधर लोग बैनर के माध्यम से हाथ जोड़ जनता से अपील करते देखे जा रहे हैं।वहीं, क्षेत्र में सक्रिय कुछ मनबढ युवकों का एक ऐसा भी गैंग सक्रिय है जो जगह-जगह लगाए गए होडिंग पोस्टर बैनर को नोच दे रहा है। उसमें लगे स्टील एवं प्लास्टिक के फ्रेम को इकट्ठा क...