विकासनगर, सितम्बर 15 -- इन्जीनियर्स दिवस के अवसर पर मायादेवी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्मृति और आयशा प्रथम स्थान पर रहीं। इस दौरान कुलपति डॉ. आशीष सेमवाल ने कहा है कि तकनीक के क्षेत्र में लगातार भारी मेहनत से ही भारत आज विश्व के विकसित राष्ट्रों की कतार में खड़ा है। वाइस चांसलर डॉ. संदीप विजय, डीन डॉ. आरपी सिंह, डॉ. खूब सिंह, डॉ. नीलम जोशी ने छात्रों को संबोधित किया। खुशी, साहिल और हर्ष ने इंजीनियर्स दिवस पर विचार रखे। छात्रा वर्ग में स्मृति और किरन की जोड़ी ने शानदार गढ़वाली नृत्य पेश किया। आयुष और छिरब मोभिन (छात्र वर्ग) ने ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्मृति और आयशा को प्रथम स्थ...