पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में समाधान विकास समिति के तत्वावधान में कंपोजिट स्कूल नखासा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। जागरुकता कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार, राम विलास मौर्य, संदर्भित व्यक्ति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस हर साल सात जून को मनाया जाता है। खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य खाद्य जनित जोखिमों को रोकने, उनका पता लगाने और उनका प्रबंधन करने में मदद करने के लिए ध्यान आकर्षित करन और कार्रवाई को प्रेरित करना है। इससे मानव स्वास्थ्य, आर्थिक समृद्धि, कृषि, बाजार पहुंच, पर्यटन एवं सतत विकास में खाद्य सुरक्षा का योगदान सुनिश्चित हो सकेगा। पोस्टर प्रतियोगिता में सुमन मंडल, रेखा मंडल और शिवांगी ने...