हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान और दीवाली मेले का आयोजन किया गया। इसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया, लक्ष्मी, इशिका ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान काजल, सरोज और तृतीय स्थान प्रतिक्षा जुयाल ने प्राप्त किया। छात्राओं ने पोस्टर, नारे और स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया और सभी को अपने आस.पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...