मुरादाबाद, जुलाई 18 -- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में शुक्रवार को जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। हिंदी माध्यम जूनियर वर्ग में शाहनवाज, आदित्य, शाने आलम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। रेहान को चौथा स्थान मिला। अंग्रेजी माध्यम जूनियर वर्ग में फैजान अली प्रथम और नक्श सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी माध्यम के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धार्थ कुमार, द्वितीय स्थान आयुष, तृतीय स्थान प्रिंस व चतुर्थ स्थान अब्दुल मन्नान ने प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी माध्यम सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनिका और द्वितीय स्थान नूर इल्मा ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला, मेजर राजीव ढल, संयोजिका संगीता कुमारी और मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...