पीलीभीत, जून 2 -- पीलीभीत। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समाधान विकास समिति के तत्वावधान में जूनियर हाईस्कूल कुंवरपुर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक राकेश कुमार, संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि चिंता का विषय है कि धूम्रपान और चबाने वाली तंबाकू का सेवन अधिक मात्रा में किया जा रहा है। कैंसर रोग, हृदय रोग लीवर व अन्य क्रॉनिक रोगों का कारण तंबाकू है। तंबाकू में निकोटिन पाया जाता है, जो बेहद नशीला होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष तंबाकू के उपयोग के कारण लगभग 80 लाख व्यक्तियों की जान चली जाती है। तीव्र इच्छा शक्ति के चलते तंबाकू का सेवन छोड़ा जा सकता है। तंबाकू सेवन की तलब 5 से 10 मिनट में खत्म हो जाती है। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों शरद वर्मा और विभा राणा ने उत्कृष्ट प्रस्तु...