रुडकी, मई 7 -- कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कॉलेज में यूथ रेड क्लब की ओर से बुधवार को एक दिवसीय कैंप में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वैष्णवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। बुधवार को केएल डीएवी डिग्री कॉलेज में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। प्रतियोगिता के बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर देखभाल करने की शपथ भी ली। इसी बीच कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने एनसीसी कैडेटों के साथ शामिल होकर मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...