मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। नगर के लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्य की महिलाओं और नगर पालिका परिषद की तरफ से बालिकाओं के बीच पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी व विशिष्ट अतिथि आईडब्लूसीएमवी की अध्यक्ष रचना गुप्ता व इनर ह्वील क्लब की महिला सदस्यओं ने किया। इस दौरान स्वच्छता में महिलाओं के योगदान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलो की छात्राएं शामिल थी। बालिकाओं ने स्वच्छता से संबंधित कई तरह की पेंटिंग तैयार किया। वहीं बेहतर पेंटिंग बनाने के लिए वर्षा गुप्ता और वैश्वानी गुप्ता को मोमेंटो दे कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सभासद नीरज गुप्ता,शशिध...