रुडकी, सितम्बर 16 -- शिक्षा राज इंटर कॉलेज में मंगलवार को ओजोन दिवस मनाते हुए छात्र-छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि जीवन के लिए ओजोन इस वर्ष 2025 की आधिकारिक थीम है। यह थीम हमारे ग्रह के लिए एक ढाल के रूप में ओजोन परत के नियंत्रण महत्व पर प्रकाश डालते हैं और भविष्य की संभावनाओं को देखती है। विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका पूनम सैनी ने छात्रों को ओजोन परत की रक्षा आने वाली पीढियां के लिए करते रहना बताया। विद्यालय की सांस्कृतिक कोऑर्डिनेटर वंदना गोसाई के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा वंशिका ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान कक्षा 7 की छात्रा प्रिया और तृतीय स्थान कक्षा 7 के छात्र कनिष्क ने प्राप्त किया। निबंध प्रतिय...