पौड़ी, मार्च 11 -- गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में गणित विभाग की गणित परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व बेला पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान गणित के महत्व, अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस की मौलिकता, गणित को लेकर फोबिया के प्रति सजगता का संदेश दिया गया। साथ ही कार्यशाला में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बीजीआर परिसर के गणित सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणित को अक्सर एक बोझिल विषय माना जाता रहा है। लेकिन यह बोझिल नहीं, बल्कि मैजिकल विषय है। यह किसी भी तरह की समस्या का समाधान बड़ी तत्परता के साथ करने में हमेशा सहायक होता है। कहा विज्ञान की दुनिया हो या आम जीवन बिना गणित के कुछ भी आसान नहीं है। बताया कि 14 मार्च क...