मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- नगर में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बीएचपी इन्टर कॉलिज की दसवीं कक्षा की छात्रा उरूज़ फ़ात्मा ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय से दसवीं कक्षा की छात्रा प्रशाली द्वितीय व डीपोल से दसवीं की छात्रा नव्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान का पुरस्कार जीता जिसमे विजेताओं को प्रतियोगिता के संचालक डॉ. मोहम्मद शायगान एमबीबीएस एमडी ने एसडीएम विनय कुमार सिंह के द्वारा 5000रुपये,3000 रुपये व 1000रुपये की पुरुस्कार राशि साथ मे शील्ड व प्रशंसा पत्र भेंट कराया, साथ ही डॉ देवेन्द्र पाल की छात्रा रितु गर्ग, शंकर सहाय की डोली, बीएचपी की अल्शिफ़ा,एसबीएस की ऐंजल रोज़, मन्तशा व आज़ाद स्कूल की छात्रा आलिया को उत्कृष्ट पुरुस्कार स्वरूप 500 रूपये, शील्ड व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले स्कूलों को भी ...