पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। समाधान विकास समिति की ओर से आर्य कन्या इंटर कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्कृष्ट पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य सुमन देवी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जनसंख्या दिवस एक विषय के साथ मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस का विषय है युवाओं को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना। कार्यक्रम संयोजिका गुंजन ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस दिवस को 1989 में स्थापित किया गया। यह दिवस परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी मातृ स्वास्थ्य और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करता है। पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्यांशी शर्मा ने उत्कृष्ट प्रस्तु...