मऊ, अप्रैल 23 -- मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईको क्लब की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाए। प्रधानाध्यापक अनवारुल हक ने कहा कि धरती के संरक्षण से जुड़े इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी। सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की। एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी। इस हादसे में कई लोग आहत हुए थे। इसके बाद लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला लिया था। इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल 1970 को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी द...