आगरा, नवम्बर 20 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में रजत जयंती वर्ष के 20वें कार्यक्रम के रूप में गुरुवार को पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा बनाए जा रहे रंग-बिरंगे पोस्टर एवं प्रभावशाली स्लोगन आगामी जिला स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर की पदयात्राओं में प्रयोग किए जाएंगे। प्रतियोगिता के संयोजक एवं एप्लाइड आर्ट विभाग के शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता हुई। 21 नवंबर को बैनर निर्माण एवं प्रॉप्स (सजावटी सामग्री) प्रतियोगिता होगी। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में उप निदेशक डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अरविंद राजपूत, डॉ. शार्दूल मिश्रा, डॉ. शीतल शर्मा, डॉ. देवाशीष गांगुली, डॉ. गणेश कुशवाह, डॉ. ममता बं...