मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति फेज 0.5 के अंतर्गत संस्कृत विभाग के तत्वावधान में 'देवी से सशक्त नारी तक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को सशक्त और स्वावलंबी बनाना, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और छात्राओं में सजकता की भावना को जन्म देना था। इस अवसर पर छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रो. चारू ने छात्रों को बताया कि आधुनिक युग में सशक्त वही है जो शिक्षित हो, आत्मनिर्भर हो, अपने अधिकारों को जानती हो और समाज में अपनी पहचान बना सके। इस अवसर पर प्रो. सुधा सिंह, प्रो. सुदेश कुमारी, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. प्रवीण सैनी, रोशनी प्रजापति आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...