पीलीभीत, जुलाई 20 -- पीलीभीत, संवाददाता। विश्व बाघ दिवस पर आर्य कन्या इंटर कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बाघ एवं वन्यजीव संरक्षण विषय पर छात्राओं ने पोस्टर बनाए। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि वन हमारे लिए कितने उपयोगी हैं। वनों के कारण मानव जीवन सुरक्षित है,लेकिन मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार दोनों का वनों को काटता जा रहा है, जिसके कारण वन में रहने वाले जीव जंतु प्रभावित हो रहे है। पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया किअगर बाघ व जीव जंतु भय के कारण ही सही परंतु हमारा वन तो सुरक्षित है। कार्यक्रम संयोजक गुंजन पांडेय ने पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न कराई। पोस्टर प्रतियोगिता में चेरी प्रथम, एंजेल द्वितीय, पायल कोरंगा को तृतीय स्थान मिला। छात्रा रिया, दिव्यांशी शर्मा,...