फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने सोमवार को बेहद उत्साह के साघ्थ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया। इस दौरान प्रत्येक एक पढ़ाए एक विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी.ए अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि एमए अर्थशास्त्र अंतिम वर्ष की छात्रा भावना ने दूसरा और एमए अर्थशास्त्र अंतिम वर्ष की छात्रा ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ.संजीव गुप्ता व विंग-एक प्रभारी डॉ.सचिन गर्ग के मार्ग दर्शन में हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में साक्षरता के महत्त्व के प्रति जागरूकता पैदा करना था यह देश संदेश देना था कि प्रत्येक साक्षर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह शिक्षा का प्रकाश दूसरों तक पहुंचाए। प्रतियोगिता में 25-30 विद्यार्थ...