मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को वाणिज्य विभाग की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने भारत की शीर्ष महिला उद्यमियों एवं महिलाओं के सफल जीवन की विधिक कार्य-प्रणाली के चरण विषय पर पोस्टर बनाए। प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने पोस्टरों की सराहना की। निर्णायक मंडल में प्रो. किरण त्रिपाठी, प्रो. अनुराधा सिंह शामिल रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इकरा नूर, द्वितीय पुरस्कार तुबा खान ने हासिल किया। इस मौके पर डॉ. प्रज्ञा मित्तल, सोनम शर्मा, प्रो. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. सुदेश, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...