बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। जीजीआईसी स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 12 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता परिणाम निर्णायक मंडल ने विजेताओं को घोषित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलीफा खातून, द्वितीय, अलीशा द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। अध्यक्ष ने सभी छात्राओं के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की और मिशन शक्ति के लक्ष्यों को जन-जन तक पहुंचाने के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...